सातव्या फेरीत ५८२४ मतांची आघाडी.
वणी:- वणी विधानसभा निवडणुकीत काट्याची टक्कर बघावयास मिळत आहे. महाविकास आघाडी व महायुती मध्ये जोरदार रस्सीखेच सुरू...
Reg No. MH-36-0010493
भ्रष्टाचार,मुलभुत सेवा से अपर्याप्त
घुग्घुस : शहर मे डिसेंबर सन 2020 से नगर परिषद गठीत होने बाद आम जनमानस मे यह महसूस होने लगा था कि अब उनका भाग्य खुल गया है। उनकी शहेरी समस्या कम हो जाएगी।शहर विकास के बड़े बड़े काम चुटकी मे पुरी हो जाएगी।लेकिन शहर विकास कि दिशा मे कार्य कुछ उलट हो रहा विकास कि ओर कोई गौरफिकर नही होने से अब आम जन-मानस चिंतीत होकर दर-बदर भटकने लगे है।शहर का आलम ऐसा है की डिसेंबर 2020 मे नगर परिषद गठीत होने बाद से केवल ग्रामपंचायत बोर्ड बदलकर नगर परिषद का नया लगा है।नागरीको के बीच नाली,पाणी,कचरा,रोड,लाॅयड्स मेटल प्रदुषण,अदानी सिमेट प्रदुषण, कोयला प्रदूषण,समस्या आम है। नगर परिषद कर्मचारी पेमेंट समस्या,जनता की मुलभुत सेवा एक पहेली बनकर रहे गई।नगर परिषद मे मुख्यधिकारी सप्ताह मे केवल तीन बार आने से शहर विकास का कोई प्लान तयार दिखाई नही दे रहा है।सरकारी योजना आम जनता तक नही पहुच रही है।आनेवाले योजना के चयन अपने मनमर्जी से किए जाने से होने वाले कार्य मे भ्रष्टाचार बढ गया है।शहर विकास के होनेवाले जरूरी कार्य हरवर्ष आधे-अधुरे पेंडीग मे रहे जाते है।जिसके कारन नागरीक द्वारा नगरपरिषद पर कमीशनखोरी,भ्रष्टाचार का आरोप शहर का विकास कार्य नही होने से लग रहा है।
शहर मे जगह जगह कचरा,गंदा पाणी,का अंबार लगा हुआ है।सड़क पुरानी नाली कचरा से भरकर जर्जर हो चुके है।नालीयो मे किचड लबालब भर हुआ है।नाली का गंदा पाणी वार्ड मे जगह जगह बहे रहा है जिससे स्थानीय लोग,राहगीरो को आनेजाने मे असुविधा हो रही है।नालीयो कि साफ सफाई शहेरी साफ-सफाई,पेयजल व्यवस्था पुरी तरह ध्वस्त,चरमराई हुई है।शहर मे ऐसे अनेक जगह है कि पुरानी शौचालय जर्जर, कचरे से डुबकर बंद पडी है शौचालय कि दयनीय हालत ठीक नही होने से लोग खुले शौच मे बैठने के लिए मजबूर हो रहे है।गंदगी से सुवरो का मेला दिखता है।मच्छरो के आतंक से बिमारी बढ रही है।सफाई ,चिकित्सा,जलपुर्ती,स्वास्थ्य, योजना ठप्प है।नगरपरिषद के दौर से सरकारी योजना मे धन खुप आते है।लेकिन विकास कार्य धरे-धरे रहे जाते है।शहर मे लाॅयड्स मेटल्स,अदानी सिमेंट, कोयला प्रदूषण से निजात नही मिल रहा।बिमारी बढ रही है।
वार्ड मे प्रमुख जगह ऑरो मशीन,बोरींग बंद पडे है।
आनेवाले कुछ दिन मे ग्रीष्मकाल सुरू होनेवाला है शहर मे पानी किल्लत से लोग दर बदर भटकते है।टॅकरो से पानी उपलब्ध करना मुश्किल हो जाता है।नल मे पर्याप्त पानी,बोरींग, ऑरो से लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त उपाय ढूंढते है।
लेकिन शहर मे नगरपरिषद जलपुर्ती योजना कई वर्ष से ठप्प पडी है।अमराई मे उडीया मोहल्ला,वाईट हाऊस,अमराई मजार के पास,लाॅयड्स मेटल के समीप,बोरींग टुटकर अलग-अलग बिखर गए है।बंद बोरींग मे डंडा खाली झुल रहा है।बाजार मे बोरींग कि रिपेयरिंग नही होने से जर्जर हो गया है।
अमराई मे मुख्य मार्ग पर ऑरो बंद, बाबुलाल पानठेला के पास ऑरो बंद ,नागोसे किराना के पास कई महीने से ऑरो मशीन बंद पडी है।जिसके कारन नागरीक को शीतजल योजना से वंचित होना पड रहा है।इसी तरहा अमराई मे कई वर्ष से जर्जर शौचालय है।नगरपरिषद द्वारा जिसका बांधकाम नही किए जाने से जनमानस उपयोग मे नही लाया जा रहा है।डाॅ.कोल्हे हास्पीटल, फिल्टर प्लांट, कचरे से बदबु उठ रही है।राहगीरो को आने-जाने मे तकलीफ हो रही है।फिल्टर प्लांट के पास टुटी दिवाल से शुअर अंदर घुस रहे है।बालाजी लाॅन के पास नाली किचड से लबालब भरी है।सफाई करने बाद कुछ ही दिन मे नाली कीचड, कचरे से भर जाती है।
प्रमोद महाजन चौक,सती किराणा,पुरानी पानी टंकी,अदी ठीकाण मे नल की टोटी खराब हो गई है।टोटी नही बदलने से पानी चौबीस घंटे टपकते रहेता है।पेड लगाने का टेंडर नगरपरिषद परिषद मे हुआ कौनसे नियम से हुआ किसी टेंडर मिला किसी को कुछ नही पता।कितने पेड को जिदगी मिली कितने पेड की मौत हुई और कितने चुराए गए है यह भी जानकारी किसी के पास नही है।क्योकी हिंदु श्मशान भुमी के पास लगाने के लिए लाए गए पेड को कचरे कि तरहा फेक दिया गया है।गांव मे वाटर टेकर से पानी सप्लाई का टेंडर कौनसे नियम से हुआ है।यह अन्य ठेकेदार मे किसी को कुछ नही पता चला।जुगलबंदी से नगरपरिषद मे आठवडी बाजार,वाटर टॅकर,जेसीबी मशीन से नाली खोदकर केबल बिछाने,ट्रैक्टर से कचरा उठाने,पाईप बिछाने,नाली खोदाई,अदी टेंडर हो रहे है।राजीव रतन रेल्वे क्रासीग,म्हातारदेवी क्रासीग के पास फुटे पाईप का रिपेयरिंग हुआ है परंतु किसके माध्यम से किया गया है टेंडर किसे मिला कुछ पता नही चला।इस रिपेयरिंग कार्य मे खुद नगरपरिषद के कर्मचारी काम पर डटे थे।अधिकतर कार्य नगर परिषद के गोहोकर के माध्यम से होता है।रिपेयरिंग मे नए पाईप लगनेबाद पुराने कहा चले जाते है।उसका भी अंदाज नही मिलता।
ट्रैक्टर से कचरा उठाने का काम किसी अलीम नामक व्यक्ती को मिला है।ट्रैक्टर भरने का सहयोग नगरपरिषद कर्मचारी से लिया जाता है।ट्रैक्टर मे कचरा पुरा नही भरा जाता अधुरी ट्राली मे कचरा भरकर ट्रीप बढाने का झोलपोल काम हो रहा है।
नोव्हेंबर 22 मे सफाई कर्मचारी के लिए 20 रिक्शा बुलाया गया उसमे केवल 12 रिक्शा चल रहे है।वर्ष 23 मे अभी कुछ लोगो से जानकारी मिली है नगरपरिषद मे 23 रिक्शा का आर्डर फिर हुआ परंतु वह भी अधुरे पडे है। पुराने बोरींग मे मोटर कितने डाले गए और पुराने मोटर कहा गए यह भी समझ के बाहर है।नगरपरिषद मे सभी ठेका से ठेकेदार को जुगलबंदी से प्राप्त हो रहा।नगरपरिषद मे भ्रष्टाचार है परंतु विकास कि दिशा मे कोई उन्नती नही मिल रही।नागरीको ने नगर परिषद मे होनेवाले भ्रष्टाचार को रोकने तथा गांव विकास कार्य करने कि मांग जिल्हा प्रशासन से कि है।
वणी:- वणी विधानसभा निवडणुकीत काट्याची टक्कर बघावयास मिळत आहे. महाविकास आघाडी व महायुती मध्ये जोरदार रस्सीखेच सुरू...
यवतमाळ : जिल्ह्यातील सर्व सातही विधानसभा मतदारसंघात दि.23 नोव्हेंबर रोजी सकाळी 8 वाजतापासून मतमोजणी होणार आहे. प्रथम...
यवतमाळ : आज दिनांक 20 नोव्हेंबर रोजी जिल्ह्यात सर्वत्र विधानसभा निवडणुकीसाठी मतदान पार पडत आहे.जिल्हाधिकारी तथा जिल्हा...
वणी : सर्व सामान्यांच्या प्रश्नावर आंदोलन करून आवाज उठविणारा कणखर नेतृत्व म्हणून मनसे उमेदवार राजु उंबरकर यांना...
वणी : वणी विधानसभा मतदार संघात चौरंगी लढत होणार हे स्पष्ट झाले आहे. मात्र या लढतीत मनसेचे पारडे जड असल्याचे चित्र दिसत...
घुग्घुस- : शहर परिसरातील शेणगांव या ३२०० लोकसंख्या असलेल्या गावात सरपंच व उपसरपंच हे गावातील विकास कामाकडे सतत दुर्लक्ष...
चंद्रपुर जिल्हयात अवैद्यरित्या सुगंधीत तंबाखु कार्यवाही करणे बाबत पोलीस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पोलीस अधीक्षक...
उपरोक्त विषयांन्वये उल्लेखनिय कामगिरी अशी आहे की, पोलीस ठाणे, बल्लारपुर येथे दि. 13/09/2024 रोजी फिर्यादी नामे श्रीमती. मालन...