Home / चंद्रपूर - जिल्हा / चंद्रपूर / तडाली रेल्वे वैगन से...

चंद्रपूर - जिल्हा    |    चंद्रपूर

तडाली रेल्वे वैगन से कोयला तश्करी करनेवाले 6 आरोपी को रेल्वे पुलिस ने गिरफ्तार किया

तडाली रेल्वे वैगन से कोयला तश्करी करनेवाले 6 आरोपी को रेल्वे पुलिस ने गिरफ्तार किया

 

 

 

 

6 आरोपीरो पर CR No 10/23 U/S 3 (a) RP(UP) एक्ट के तहत मामला दर्ज, दो फरार

 

तडाली :

दिनांक 19.09.2023 को सुबह 6 बजे के दौरान तडाली मे आरपीएफ पुलिस टीम गस्ती करने के लिए निकली थी।गस्ती के दौरान आरपीएफ के ASI सचिन ,HC वेदपाल सिंह ने आरपीएफ पुलिस निरीक्षक को अवगत कराया था कि तडाली कार्ड लाइन में कोल लोड से कुछ अज्ञात लोग कोयला गिरा रहे है, उक्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोलीस निरीक्षक,चंद्रपुर ASI वासनिक और CT कृष्णा कुमार घटना स्थल के पास उपस्थित हुए तथा पास की झाड़ियों में जाल बिछाकर कोयला तश्करो का निगाहे टिकाए हुए थे,इस दरम्यान करीबन 2.30 बजे एक टैक्टर ट्रॉली सहित कुछ लोग स्पॉट की तरफ आते दिखाई दे रहे थे,मामले को देखने बाद आरपीएफ की टीम और भी चौकन्न हो गई। स्पॉट के पास ट्रैक्टर से 3 लोग नीचे उतर कर गाड़ी के माध्यम से कोयला ट्रॉली में भरने लगे तथा 4 लोग पास में ही पड़ी 4 नग फिस प्लेट से कोयले के बड़े बड़े ढेलो को फोड़कर ट्रॉली में लोड करने लगे, बाकी 2 अन्य लोग उन्हें गाइड कर रहे थे।लोड होने के पश्चात वे स्पॉट से निकलने वाले थे कि आरपीएफ टीम बडे सत्कर्ता से घेराबंदी कर उसमे से 4 मजदूर अन्य 2 आरोपीयो को दबोच लिया किंतु अंधेरे का फायदा उठाकर 3 आरोपी में कुद कर मौके से फरार हो गए। उनसे पूछताछ करने पर अपना नाम निम्नलिखित बताया...

01) प्रशांत  दत्तु पाल उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 5 तडाली

02) जयराम जमुना प्रसाद , उम्र 23 वर्ष निवासी सखारवाई

03) शेख इरफ़ान शेख कालू उम्र 30 वर्ष निवासी  घुटकाला चौक, शहीद अब्दुल हामिद चौक, चंद्रपुर

04)अकीउद्दीन बसरुद्दीन काजी उम्र 41 वर्ष निवासी  घुटकाला चौक, शहीद अब्दुल हामिद चौक, चंद्रपुर  

05) हासिम कासीम शेख उम्र 35 वर्ष निवासी  सखारवाही फाटा, उमरी रेट, तडाली, चंद्रपुर

06) मो. फज़ल अब्दुल वाहब उम्र 43 वर्ष निवासी  घुटकाला चौक, चंद्रपुर

पूछताछ करने के दौरान आरोपी हाशिम और फजल को मास्टर मांईड के रूप में पाया गया जो अतिरिक्त पैसा देकर मजदूरों से कोयला चोरी करवाने की बात तथा हासिम के ट्रैक्टर से कोयला ढोने की बात स्वीकार किए। उपरोक्त 6 आरोपियों के द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने पर ASI/वासनिक ने उक्त ट्रॉली में लोड कोयला 2 टन कीमत 6000/ 4 नग फिस प्लेट कीमत अंदाजन 1800/ का माल जप्त किया पंचनामा तहत जप्त किया माल RPF ने अपने हिरासत मे लिया। बाद मौके की विधिवत कार्यवाही कर पकडे गए आरोपी एवं जप्त संपत्ति को लेकर आर. पी. एफ. थाना, चंद्रपुर में उपस्थित हुए। निर्देशानुसार मामले की अग्रिम जाँच में पंचो समक्ष पकडे गए आरोपियो का गहनता और सख्ती से पूछताछ कर बयान दर्ज किया गया, जिसमे उनके द्वारा इससे पूर्व भी चार बार रेलवे मालगाड़ी से करीबन 8 टन कोयला चोरी कर आरोपी फजल ने अपने मामा नाम युनुस पडोली स्थित की कोयला प्लाट में रखने के बात कुबुल किया  तथा पुनः लालच वश कोयले से भरी मालगाड़ी से कोयला चोरी करना एवं रेलवे के लोहे के फिशप्लेट को चोरी करने का गुनाह स्वीकार किया है तथा उनके द्वारा रेलवे संपत्ति खरीदी बिक्री बाबत रेलवे द्वारा जारी कोई भी वैध प्रमाणपत्र होना नहीं बताया और ना ही भविष्य में पेश करने को कहा तथा रेल संपत्ति चोरी करने का गुनाह स्वेच्छापूर्वक स्वीकार किया जिसकी रिपोर्ट आरपीएफ पोलीस निरीक्षक वासनिक को दिया।  मामले की अग्रिम जाँच में उक्त पकडे गए एवं 3 फरार आरोपीयो और एक अन्य रिसीवर युनुस (फरार) के विरुद्ध निरीक्षक चंद्रपुर द्वारा पोस्ट पर अपराध क्रमांक 10/2023 धारा 3(a)RP(UP)ACT मामला दर्ज किया गया तथा पकडे गए सभी आरोपीयो को धारा 06 के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया। मामले में फरार आरोपियों की खोजबीन सुरू है। मामले की जाँच  निरीक्षक के. एन. राय आर.पी.एफ थाना चंद्रपुर द्वारा जारी है।

 उक्त 6 आरोपियों को चंद्रपुर न्यायालय के समक्ष अन्य फरार आरोपी व रिसीवर की गिरफ्तारी और पूर्व के चोरी हुए कोयले की रिकवरी हेतु RPF कस्टडी तहत पेश किये जायेंगे।

मामले की अग्रिम जाँच में दिनांक 19.09.2023 को मामले में पकड़े गए 06 आरोपियों को रेलवे न्यायालय के समक्ष पेश कर आर पी एफ कस्टडी की मांग किया गया जिसके आलोक में माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 20.09.2023 तक 02 दिन की आर पी एफ कस्टडी मंजूर किया गया।बाद दिनांक 19.09.2023 को आरोपी क्र. 09 नाम फजल का पूरक बयान के आधार पर कॉलम नं. 7 में वर्णित आरोपी नं. 05, 06, एवं 07 को पकड़कर आर पी एफ थाना चंद्रपुर लेकर आये तथा दो पंचो के समक्ष पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया गया जिसमे तीनो आरोपियों के द्वारा दिनांक 18.09.2023 की शाम को तडाली कार्ड लाइन में खड़ी कोयले से भरी मालगाड़ी से कोयला गिराने तथा रात को चोरी का कोयला ट्रोली में लोड करते समय घटनास्थल से भाग जाने का गुनाह स्व॔यम स्वीकार किया है।पकडे गए सभी आरोपीयो को आर पी एफ पोस्ट चंद्रपुर में पूर्व से दर्ज अपराध क्रमांक 10/2023 धारा 3(a) RP (UP) ACT में आरोपी क्र. 5, 6 एवं 7 के तौर पर शुमार कर धारा 6 के तहत गिरफ्तार किया |

मामले की परी जाँच अधिकारी द्वारा दिनांक 20.09.2023 को आरोपी क्र. 08 एवं 09 का पूरक बयान दर्ज किया जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि, इससे पूर्व 04 बार किये गए चोरी का कोयला जमा करने के स्थान को वह चलकर दिखा सकते है इसपर मेमोरंडम पंचनामा तहत सरकारी वाहन से पंचो के साथ आरोपियों के बताये यशवंत नगर, पडोली में स्थित एक कोयले के प्लाट पर उपस्थित हुए तथा जहा प्लॉट पर कुछ मजदूर कार्य करते पाए गए किंतु कोई मैनेजर या मालिक नही मिला, इस पर फजल से फोन कराकर कोयला प्लॉट के मालिक को प्लॉट पर बुलवाया गया तथा उसे, अपना सभी का परिचय देते हुए उससे पूछताछ किये तो उसने अपना नाम पता कॉलम नं. 7 में दर्शाए आरोपी क्र. 10  युनुस खान के तौर पर दिया। बाद गहनता से पूछताछ करने पर रेलवे से चोरी किये गए कोयले को खरीदना तथा अपने प्लाट में रखवाने का गुनाह स्वेच्छापूर्वक स्वीकार किया बाद आरोपी क्र. 08, 09 एवं 10 के बताये अनुसार प्लॉट के एक हिस्से में रखे कोयले के एक ढेर वजन अंदाजन 8 टन कीमत करीबन 24000/- को मेमोरंडम जप्ती पंचनामा के तहत जप्त कर अपने हिरासत में लिया गया। बाद सभी को साथ लेकर आर पी एफ थाना चंद्रपुर आये जप्त संपत्ति को मालखाने में रखवाया तथा पंचो समक्ष आरोपी क्र. 10 का बयान दर्ज किया जिसमे उसके द्वारा आरोपी क्र. 08 एवं 09 नाम हासिम एवं फज़ल से रेलवे से चोरी किये गए कोयले को खरीदना तथा अपने प्लाट में रखवाने का गुनाह स्वेच्छापूर्वक स्वीकार किया। बाद उक्त को आर पी एफ पोस्ट चंद्रपुर में पूर्व से दर्ज अपराध क्रमांक 10/2023 धारा 3(a) RP(UP)ACT में आरोपी क्र. 10 के तहत पर गुनाह दर्ज कर धारा 6 के तहत गिरफ्तार किया।

ताज्या बातम्या

*बुद्ध मुर्तीची प्रतिष्ठापना कार्यक्रम लालडोंगरी (चामोर्शी ) येथे १० फरवरीला* 05 February, 2025

*बुद्ध मुर्तीची प्रतिष्ठापना कार्यक्रम लालडोंगरी (चामोर्शी ) येथे १० फरवरीला*

*बुद्ध मुर्तीची प्रतिष्ठापना कार्यक्रम लालडोंगरी (चामोर्शी ) येथे १० फरवरीला* गडचिरोली मुनिश्वर बोरकर चामोर्शी:-डॉ....

*महापरित्राण व धम्मदेशना कार्यक्रम सांवगी (वडसा) पाहाडी येथे १८ फरवरीला* 05 February, 2025

*महापरित्राण व धम्मदेशना कार्यक्रम सांवगी (वडसा) पाहाडी येथे १८ फरवरीला*

*महापरित्राण व धम्मदेशना कार्यक्रम सांवगी (वडसा) पाहाडी येथे १८ फरवरीला* गडचिरोली मुनिश्वर बोरकर देसाईगंज:-पुज्य...

श्री  रंगनाथ स्वामी नागरी सहकारी पतसंस्थेची एक हजार कोटी ठेवीकडे झेप. 05 February, 2025

श्री रंगनाथ स्वामी नागरी सहकारी पतसंस्थेची एक हजार कोटी ठेवीकडे झेप.

: महाराष्ट्रात कार्यक्षेत्र असलेल्या श्री रंगनाथ स्वामी नागरी सहकारी पतसंस्थेवर ग्राहकांचा वाढता विश्वास व सहकार्य...

वरोरा रोडवरील संविधान चौकात भिषण अपघातात तरूण ठार. 05 February, 2025

वरोरा रोडवरील संविधान चौकात भिषण अपघातात तरूण ठार.

वणी:- ट्रकने दुचाकी वाहनाला जोरदार धडक दिल्याने दुचाकीस्वार जागीच ठार झाल्याची घटना आज दिनांक ५ फेब्रुवारी रोजी सकाळी...

प्रकल्पग्रस्तांना ना योग्य मोबदला, ना अद्याप पुनर्वसन उकणी येथील शेतकरी आक्रमक, सोमवारपासून वेकोलि कार्यालयासमोर उपोषण 05 February, 2025

प्रकल्पग्रस्तांना ना योग्य मोबदला, ना अद्याप पुनर्वसन उकणी येथील शेतकरी आक्रमक, सोमवारपासून वेकोलि कार्यालयासमोर उपोषण

वणी: वेकोलिने उकणी परिसरात अनेक शेतक-यांच्या जमिनी घेतल्यात. अनेकांचे घरं गेलीत. मात्र त्यांना अजूनही त्याचा पूर्ण...

*परंपरेला फाटा देत मरणोत्तर क्रिया कार्यक्रम*    *शिवधर्म पद्धतीने झालेल्या शिववासी संस्कार (चौदावी) कार्यक्रमात उपस्थित पाहुणे भारावले* 05 February, 2025

*परंपरेला फाटा देत मरणोत्तर क्रिया कार्यक्रम* *शिवधर्म पद्धतीने झालेल्या शिववासी संस्कार (चौदावी) कार्यक्रमात उपस्थित पाहुणे भारावले*

*परंपरेला फाटा देत मरणोत्तर क्रिया कार्यक्रम* शिवधर्म पद्धतीने झालेल्या शिववासी संस्कार (चौदावी) कार्यक्रमात उपस्थित...

चंद्रपूरतील बातम्या

*निधन वार्ता*

*निधन वार्ता* वार्ता राजू गोरे चंद्रपूर प्रतिनिधी - चिकणी नजीक शेगांव (खुर्द ) ता. वरोरा जि. चंद्रपूर येथील पंचक्रोशीत...

*श्री गजानन मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल चंद्रपूर*

*श्री गजानन मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल चंद्रपूर* शुभेच्छुक:*डॉ.कपिल गेडाम यांच्याकडून नवीन वर्षानिमित्त हार्दिक...