वणी विधानसभेचे नवनिर्वाचित आमदार श्री.संजयभाऊ देरकर आमदार म्हणून निवडून आल्या बद्दल त्यांना हार्दिक अभिनंदन.
...
Reg No. MH-36-0010493
घुगुस: -कोल इंडिया के समस्त श्रमिकों के लिए जेबीसीसीआई _11 गठित की गई थी इसके तहत 3 जनवरी 2023 को जेबीसीसीआई_11 की 8 वीं बैठक कलकत्ता में आयोजित की गई । जिसमें बीएमएस एवं अन्य समस्त श्रम संगठन की संयुक्त आपसी सहमति पश्चात श्रमिकों के वेतन में कम से कम 19 ℅ MGB की बढ़ोतरी पर सहमति बनी।
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री टिकेश्वर सिंह राठौर एवं भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के महामंत्री श्री अशोक कुमार सूर्यवंशी के द्वारा जानकारी दी गई कि, जेबीसीसीआई _11 की 7 वीं बैठक में संयुक्त श्रम संगठन की ओर से आपसी सहमति करने के बाद 28% एमजीबी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था । जिसमें प्रबंधन की ओर से 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव लाया गया । जिसके पश्चात बीएमएस श्रमसंघ के कोयला प्रभारी श्रीमान के. लक्ष्मा रेड्डी जी ने प्रबंधन द्वारा 10.5 प्रतिशत बढ़ोतरी लाने के प्रस्ताव का खंडन करते हुए नाराजगी जताते हुए प्रबंधन को फटकार लगाई थी । जिसका समर्थन सभी श्रमसंघ नेताओं ने किया तथा सदन का बहिष्कार करते हुए संयुक्त रूप से 9 दिसंबर 2022 को पूरे भारतवर्ष के कोयला क्षेत्र में प्रबंधन के खिलाफ विरोध दिवस मनाते हुए 7 जनवरी 2023 को रांची में संयुक्त कन्वेंशन की बैठक आहूत करने की योजना बनी थी । जिसके तहत 9 दिसंबर 2022 को पूरे भारत वर्ष के कोयला क्षेत्र में द्वारसभा के माध्यम से काला फिती लगाकर प्रबंधन के खिलाफ विरोध दिवस मनाया गया । जिसके पश्चात कोयला मंत्री माननीय मा. प्रल्हाद जोशी जी की ओर से श्रम कल्याण के प्रति कटिबद्ध को आगे बढ़ाते हुए कर्मचारियों के हित में दिए बयान के बाद प्रबंधन की ओर से 3 जनवरी 2023 को जेबीसीसीआई_ 11 की बैठक आहूत की गई । जिसमें तीन सत्रों की बैठक वार्ता में बातों को आगे बढ़ाते हुए आज प्रबंधन और श्रमसंघ प्रतिनिधि कोयला वेतन समझौते को अंतिम रूप देते हुए JBCC-11 की 8 वीं बैठक में 1 जुलाई 2021 से प्रभावी 19% MGB (मिनिमम गारंटी बेनिफिट) देने की अनुशंसा करने पर आपसी सहमति बनी है । संयुक्त रूप से सहमति होने के बाद आज की बैठक समाप्त की गई ।
बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ की ओर से प्रतिनिधि श्रीमान के. लक्ष्मा रेड्डी, प्रभारी कोल उद्योग, श्रीमान सुरेन्द्र कुमार पांडेय, मंत्री/ सह प्रभारी, कोल उद्योग, श्रीमान सुधीर घुरडे, महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, श्री मजरूल हक अंसारी, उपाध्यक्ष/जेबीसीसीआई, वैकल्पिक सदस्य, श्री के.पी. गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे ।
साथ ही यह भी जानकारी दिया कि, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (भा.म.सं) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुधीर घुरडे जी ने आज की बैठक के बाद संयुक्त चर्चा होने उपरांत कोयला उद्योग में पूर्व प्रस्तावित आंदोलन की योजना हेतु सीसीएल, रांची में होने वाली 7 जनवरी 2023 की कंन्वैंशन बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया है ।
कोयला क्षेत्र में कार्यरत हमारे सभी श्रमिक भाइयों और बहनों को बहुत बहुत बधाई । भारत की ऊर्जा सुरक्षा को पूरा करने में आपका योगदान अमूल्य एवं अतुलनीय है ।
उद्योग में 19%एम जी बी पर बनी सहमति, बी एम एस सहित सभी श्रम संघों के आंदोलनात्मक कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हुआ !
यह जानकारी श्री जगन्नाथ एन.जेनेकार,महामंत्री भाकोखमसंघ वणी-माजरी द्वारा प्रेस को दिए नोट में कही!
वणी: संपूर्ण राज्यात विधानसभा निवडणुकीच्या रिंगणात महायुतीच्या उमेदवारांचा विजय सुरू असताना वणी विधानसभा क्षेत्रात...
वणी:- वणी विधानसभा निवडणुकीत काट्याची टक्कर बघावयास मिळत आहे. महाविकास आघाडी व महायुती मध्ये जोरदार रस्सीखेच सुरू...
यवतमाळ : जिल्ह्यातील सर्व सातही विधानसभा मतदारसंघात दि.23 नोव्हेंबर रोजी सकाळी 8 वाजतापासून मतमोजणी होणार आहे. प्रथम...
यवतमाळ : आज दिनांक 20 नोव्हेंबर रोजी जिल्ह्यात सर्वत्र विधानसभा निवडणुकीसाठी मतदान पार पडत आहे.जिल्हाधिकारी तथा जिल्हा...
घुग्घुस- : शहर परिसरातील शेणगांव या ३२०० लोकसंख्या असलेल्या गावात सरपंच व उपसरपंच हे गावातील विकास कामाकडे सतत दुर्लक्ष...
चंद्रपुर जिल्हयात अवैद्यरित्या सुगंधीत तंबाखु कार्यवाही करणे बाबत पोलीस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पोलीस अधीक्षक...
उपरोक्त विषयांन्वये उल्लेखनिय कामगिरी अशी आहे की, पोलीस ठाणे, बल्लारपुर येथे दि. 13/09/2024 रोजी फिर्यादी नामे श्रीमती. मालन...