*वाघाच्या हल्यात दाबगांवचा गुराखी गंभीर जखमी*
*वाघाच्या हल्यात दाबगांवचा गुराखी गंभीर जखमी* ✍️मुनिश्वर बोरकर गडचिरोली गडचिरोली:-सावली - सावली तालुक्यातील...
Reg No. MH-36-0010493
चंद्रपुर :- महाराष्ट्र प्रदेश के विदर्भ मे चंद्रपुर जिले से इस साल कुल अठारा रेती घाटो की नीलामी पुरी कि गई थी जिसमे गोडपिपरी के चक लिखीतवाडा रेत घाट पर इन दिनों रात दीन तीन से अधिक पोकलैड मशीन के पंजो से रेती का अवैध उत्खनन उफान से चल रहा है.देखा जाए तो चकलिखितवाड़ रेती घाट का समावेश गोंडपिपरी तहसील मे आता है। इन दीनो गोडपिपरी तहसिल के सभी रेत घाटों मे पोकलॅड मशीन की सहायता से रेती का अवैध उत्खनन होते दिखाई दे रहा है.नदी घाट मे रात बेरात पोकलॅड मशीन लगाकर रेत घाट पर सीमा से अधिक खुदाई की जा रही है जिसकी वजह से नदी का रुख और पाणी के बहाओं बदल चुका है।नदी के बीच खाईनुमा गड्ढे बन चुके हैं।इस गड्ढे मे कीसी भी वक्त अप्रश्चीत घटना भी हो सकती है। इसी उत्खनन की वजह से पर्यावरण को बड़ा नुकसान हो रहा है। बडे बड़े पेड पौधे ,खेती मे फसल का भी नुक्सान हो रहा है। इसी जानकारी को लेकर गोंडपिपरी के तहसीलदार मेश्राम को प्रसार माध्यम से अवगत भी कराया गया था। तहसिल ने हमें घाट पर कार्रवाही का आश्वासन भी दिया था। लेकिन आज तक उस घाट पर कोई कार्रवाही नहीं की गई। जिसके वजह से ११ अप्रैल २०२२ की रात 1:30 बजे उस घाट में एक हादसा हुवा इस हादसे मे पोकलॅड मशीन ऑपरेटर अमोल अमोल नंदनकर की मौत हो गई थी। मृतक चंद्रपुर महाकाली कालरी का रहेवासी है। मृतकं की चंद्रपूर ट्रक के चपेट में आने से मौत हुई है .ट्रक क्रमांक TN 01 UA 8199 को हीरासत में लिया गया। लेकिन पोकलॅड मशीन को हिरासत मे नही लेने से घटणा का कारन अनसुलझा दिख रहा है।वही घटणा स्थल घाट संचालक और संबंधित अधिकारी पर किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से मामला रफा-दफा दिख रहा है।
इसी घटणा को देखते हुवे समजावादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सोहेल शेख के मार्गदर्शन में जिला ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष जावेद शेख, शहर अध्यक्ष तनशिल पठान , शहर महासचिव मोहिन शेख , युवा अध्य्क्ष वसीम शेख, फिरोज शेख इनके उपस्थिति में जिल्हाधीस को निवेदन को सौपा गया और घाट मे संबंधित लोगो पर जल्द से जल्द कारवाई करने की मांग भेट देकर पुलिस प्रशासन,तहसीलदार शुभांगी तथा तहसिलदार मेश्राम से भी की है।उक्त निवेदन मे तीव्रता से कारवाई न होने पर सपा पार्टी चंद्रपुर द्वारा आदोलन करने की चेतावनी दी है।
समाज मे जब इस तरह के नियमो का उलंघन होता है तो उस पर लगाम कसने या शिक्षा देने के लिए सरकारी अफसरों को तैनात किया जाता . ताकि सरकार या जनता को किसी तरह कोई जान या माल का नुकसान ना हो लेकिन इस तरहा की घटना मे भी अगर सरकारी अधिकारी भी पुरी तरह से इसमें लिफ्त हो तो इसका अंजाम आम जनता को बदती महंगाई के रूप में भुगतना होता है।बेवजह जान भी जा सकती है।
यह भ्रष्ट सरकारी अधिकारी किसी आपसी लेन देन से नहीं बल्कि राजकीय लेन देन से उजागर होता है .मुझे कहते हुवे अब्सोस होता है की जिन बड़े नेताओं को चंद्रपुर की जनता ने अपना कल का बेहतर बनाने के लिए चुनकर लाया था आज वही नेता का इस तरह के गोरख धंधे में भागीदारी होती है। बताया जाता है कि चंद्रपुर जिल्हे में जितने भी रेत घाट नीलाम हुए है उसमे से अधिकतर रेती घाट जिले के मंत्री महोदय के किसी रिश्तेदार या पार्टी का कोई कुबेर कार्यकर्ता ही अपने हाथो से डोर थाम रखे है। इस पर मंथन करना भी आवश्यक हो गया है।
*वाघाच्या हल्यात दाबगांवचा गुराखी गंभीर जखमी* ✍️मुनिश्वर बोरकर गडचिरोली गडचिरोली:-सावली - सावली तालुक्यातील...
वणी:- तालुक्यातील नवसाला पावणारा शिवेचा मारोती देवस्थान शिंदोला येथे दरवर्षी यात्रा भरविण्यात येत आहे. यात्रे निमित्त...
वणी : अवैधरित्या वाळू ची वाहतूक करणाऱ्या दोन ट्रॅक्टरवर महसूल विभाग व डीबी पथकाने वेगवेगळी कार्यवाही करून ट्रॅक्टर...
सिरोचा येथे फुले, शाहू, आंबेडकर महोत्सव व्येकटेश चालुरकरतालुका प्रतिनिधी अहेरी अहेरी सिरोंचा या देशात शिव, फुले,...
*अभिजीत धोटे यांच्या वाढदिवसानिमित्त सांस्कृतिक कार्यक्रम* ✍️दिनेश झाडे राजुरा राजुरा:-- इन्फंट जीजस सोसायटी...
वणी:- मंदिरातून दर्शन घेऊन घराकडे परत जात असताना धुम स्टाईल बाईक स्वाराने जबर धडक दिल्याने ७० वर्षीय इसमाचा मृत्यू...
*बापाच्या विजयासाठी लेक मैदानात : आ. सुभाष धोटेंच्या प्रचार कार्यालयाचे खा. प्रतिभा धानोरकरांच्या हस्ते उद्घाटन* *गोंडपिपरीसह...
*गोंडपिपरी येथे काँग्रेसचा बी.एल.ए. तथा कार्यकर्ता मेळावा संपन्न* डॉ अशोक कूडे यांचा काँग्रेसमध्ये प्रवेश : गोंडपिपरी...
*सामाजिक कार्यकर्ते भूषण फुसे यांच्यावर शासकीय कर्मचाऱ्याने केला प्राणघातक हल्ला* ✍️दिनेश झाडेचंद्रपूर जिल्हा...