वणी विधानसभेचे नवनिर्वाचित आमदार श्री.संजयभाऊ देरकर आमदार म्हणून निवडून आल्या बद्दल त्यांना हार्दिक अभिनंदन.
...
Reg No. MH-36-0010493
घुग्घुस : चंद्रपुर जिले मे घुग्घुस एक औद्योगिक शहर से परिचित हैं।यहां पर वेकोली कोयला खदान, लाॅयड्स मेटल,एसीसी सिमेट कारखाना जैसे बडे बडे उद्योग कंपनी भी है।पचास हजार से अधिक भीडभाड वाले इस शहर मे उद्योग से बढते प्रदूषण का स्ञोत एक चिंतन का विषय बनकर रहा गया है।क्षेत्र मे वेकोली, लाॅयड्स मेटल कंपनी, एसीसी सिमेट कारखाना तीनो उद्योग मिलकर स्वच्छ पर्यावरण मे जहर घोलने का काम कर रही है।प्रदूषण एक धीमा जहर है जो पाणी ,हवा,धुल, के माध्यम से मानव शरीर, पशु, पक्षी, अदी के शरीर के अंदर प्रवेश कर खोकला कर चुका है।वनपस्ती पेड,पौधे को भी खराब कर दिया है।लाॅयड्स मेटल कंपनी से उडनेवाली विशैली हवा मानव सृष्टि के अंदर रोग उत्पन्न कर रही है।क्षेत्र के वातावरण मे कार्बन डाई ऑक्साइड, नायट्रोजन, कार्बन मोनाऑक्साइड,सल्फर डाईआक्साइड जैसे घातक पदार्थ का मिश्रण हवा मे घुलकर पर्यावरण को खराब कर रहा है।वेकोली कोयला खदान से कोयला परिवहन,बंखर, कोयला साइडिंग मे उडने वाले प्रदूषण की बडी समस्या से हमारे पर्यावरण के साथ साथ हमारे स्वास्थ पर भी गंभीर परिणाम हो रहा है। क्षेत्र के रीयाईसी एरिया मे कोयला परिवहन, बंखर, कोयला साइडिंग से उडने वाला दुषीत हवा से लोगो को स्वास लेने मे गंभीर बीमारी भी हो रही है।
दमा, खांसी, चर्मरोग, नेञरोग, टीबी, शुगर, कैशर, रक्तचाप, जैसे भयावह बीमारी से लोग ग्रस्त हो रहे है।वही घुग्घुस से कुछ दुरी पर एसीसी सिमेट कारखाना से भी रात बडे पैमाने पर हवा मे सफेद मिलावटी प्रदूषण उडा रहा है।जिससे कारखाना के बाजु मे लगी स्कुल और नकोडा गांव मे छत और गया के भीतर मिट्टी की परत जम रही है। उक्त समस्या को लेकर पीछले सप्ताह गाववालो ने सिमेट कारखाना का घेराव भी किया था।वही बाजु मे स्कुली छाञाओ पर भी बुरा प्रभाव दिखने लगा है।उद्योगो मे सारे संसाधनों होने के बावजूद भी प्रदूषण पर कोई नियंत्रण नही हो पा रहा है। मार्ग मे समय समय पर पाणी का छिड़काव नही, कोयला परिवहन मे ञीपाल का सही उपयोग नही।
कारखाना के अंदर प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों कि कमी,अदी उपकरण कि कमी से तीनो उद्योग बेपनाह प्रदूषण उडाकर लोगों कि जिदगी के साथ खिलवाड कर रहे हैं।पर्यावरण की सुरक्षा से ही हम सबकी रक्षा का सबब बन गया है। हम सबके लिए जिम्मेदारी और बडी चुनौती है।राज्य शासन प्रदूषण कंट्रोल और जिल्हा प्रशासन प्रदूषण कंट्रोल विभाग को घुग्घुस औद्योगिक शहर मे प्रदूषण प्रमुख समस्या की जानकारी होने के वावजुद भी धुल उडानेवाले उद्योग पर सख्ती से कारवाई नही हो रही है।
राजकीय पक्ष, कार्यकर्त्ता, समाजिक कार्यकर्त्ता, समाजिक संस्था प्रदूषण के खिलाफ जिले के पालकमंञी, राज्य के पर्यावरण मंञी को बार बार निवेदन देने के बावजूद भी प्रदूषण समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चंद्रपुर प्रदूषण मंडळ की कारवाई सिर्फ़ दिखावे तक ही सीमित है।प्रमुख समस्या पर अब सभी को निस्वार्थ होकर आगें आना होगा पर्यावरण को अनुकूल बनाना होगा ऐसी सोच नागरीको ने बना ली हैं।बड़े बड़े उद्योग और कारखाना मे राजकीय पक्ष,समाजिक कार्यकर्त्ता, अपने अपने नेताओ के बदौलत नीजी स्वार्थ के लिए पर्यावरण कि अनदेखी करके अपनी अपनी रोटी सेंक रहे हैं।गरीब जीवनशैली को खतरे मे झोंक रहे हैं।हवा वायु प्रदूषण का स्तर दिनों दीन बढता जा रहा है।सोचा जाए तो एक दीन बढते प्रदूषण के चलते समय ऐसा आएगा कि संपूर्ण लोग इस काल मे समां जाएगे।
वणी: संपूर्ण राज्यात विधानसभा निवडणुकीच्या रिंगणात महायुतीच्या उमेदवारांचा विजय सुरू असताना वणी विधानसभा क्षेत्रात...
वणी:- वणी विधानसभा निवडणुकीत काट्याची टक्कर बघावयास मिळत आहे. महाविकास आघाडी व महायुती मध्ये जोरदार रस्सीखेच सुरू...
यवतमाळ : जिल्ह्यातील सर्व सातही विधानसभा मतदारसंघात दि.23 नोव्हेंबर रोजी सकाळी 8 वाजतापासून मतमोजणी होणार आहे. प्रथम...
यवतमाळ : आज दिनांक 20 नोव्हेंबर रोजी जिल्ह्यात सर्वत्र विधानसभा निवडणुकीसाठी मतदान पार पडत आहे.जिल्हाधिकारी तथा जिल्हा...
घुग्घुस- : शहर परिसरातील शेणगांव या ३२०० लोकसंख्या असलेल्या गावात सरपंच व उपसरपंच हे गावातील विकास कामाकडे सतत दुर्लक्ष...
चंद्रपुर जिल्हयात अवैद्यरित्या सुगंधीत तंबाखु कार्यवाही करणे बाबत पोलीस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पोलीस अधीक्षक...
उपरोक्त विषयांन्वये उल्लेखनिय कामगिरी अशी आहे की, पोलीस ठाणे, बल्लारपुर येथे दि. 13/09/2024 रोजी फिर्यादी नामे श्रीमती. मालन...